अंधविस्वास :- अंधविस्वास क्या हैं , ये तो सभी जानते हैं , पर जानते हुए भी अनजान बनते हैं।  अंधविस्वाश मतलब अँधा विस्वास , मतलब ऐसी बाते जिसके पीछे का कारण न पता होते हुए उस पर विस्वास करना। हमारी लाइफ में कितनी ही ऐसी बाते है जिन्हे हम बचपन से सुनते हुए आ रहे हैं पर लेकिन उनके पीछे का तर्क हम में से बहुतो को नहीं पता, जैसे रात में झाड़ू नहीं लगनी चाहिए , बिल्ली रास्ता काट जाये तो रास्ता बदल लेना चाहिए , दीपावली पर छिपकली दिख जाये तो शुभ है , घर से निकलते समय यदि कोई छींक दे तो थोड़ी देर रुक जाना चाहिए , निम्बू मिर्च लटकाने पर बुरी चीजे दूर रहती है, वगैरह  ......
                      
    मेरे इस ब्लॉग का उद्देशय ज्यादा से ज्यादा अंधविस्वासों के पीछे के कारणों को बताना है, ताकि हम या तो इन अंधविस्वासो को माने नहीं और अगर माने तो अपनी आने वाली पीढ़ी को  इन अंधविस्वासो के पीछे का कारण बता सके.